अत्यधिक गर्मी के चलते बढ़ी कूलर व एसी की डिमांड, नई डिजाइन के कूलर खरीद रहे लोग

झुंझुनूं : झुंझुनू में इन दिनों गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. इसी गर्मी से राहत पाने के लिए कुलर व एसी की भी भरपूर डिमांड बढ़ी है. इसी डिमांड के चलते लोग पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में कुलर और एसी खरीद रहे हैं. झुंझुनू का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के लगभग पहुंच रहा है. इस अत्यधिक गर्मी व आने वाले हीट वेव से बचने के लिए आमजन अपनी कार्य शैली में बदलाव कर रहे है. साथ ही गर्मी से बचने के लिए अपने बंदोबस्त आम किए जा रहे हैं.
नेशनल फर्नीचर के संचालक अंकित ने बताया कि इस समय नई डिजाइन के प्लास्टिक के कुलर की अच्छी खासी बिक्री हो रही है. पुराने टेंट में लगने वाले कूलर अब छोटे रूप में आ रहे हैं. ग्राहक उनको बहुत पसंद कर रहे हैं. वह अत्यधिक मात्रा में भी खरीदे जा रहे हैं. इसके साथ ही एसी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फाइव स्टार के एसी की ग्रामीण क्षेत्र में काफी डिमांड है. भरपूर मात्रा में यह चीज खरीदी जा रही हैं.
एसी और कूलर की ये रही कीमतउन्होंने बताया कि उनके पास ₹6000 से शुरू होकर ₹30000 तक के ऐसी अवेलेबल है. कूलर में उनके पास वोल्टास, समरकुल, एरोमेक्स के कूलर अवेलेबल है. अंकित ने बताया कि अभी उनके पास पांच ब्रांड की एसी अवेलेबल है जिनमें फाइव स्टार एसी की सबसे ज्यादा डिमांड है. वह कुलर में प्लास्टिक के कूलर की सबसे ज्यादा डिमांड है. इसके साथ में ही उनके पास ईएमआई पर भी कूलर व एसी खरीदने के लगभग सभी ऑप्शन अवेलेबल है.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 22:23 IST