महंगाई की मार से आम जनता हुई परेशान, सब्जियों के देने पड़े दो गुणा दाम, सस्ती सब्जी हुई महंगी

Last Updated:April 14, 2025, 22:13 IST
Nagaur News : नागौर में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ने से आम जनता परेशान है. मंडी में टमाटर 3-4 रु किलो है, लेकिन बाजार में 20 रु किलो बिक रहा है. महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ रहा है.X
सब्जी खरीदते आम जन
हाइलाइट्स
नागौर में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ेमंडी में टमाटर 3-4 रु, बाजार में 20 रु किलोमहंगाई से रसोई का बजट बिगड़ा
नागौर. अचानक से बड़े सब्जियों के दाम ने आम जनता की परेशानी बड़ा दी है, जिससे कि सब्जी बनाने के लिए अब करना पड़ रहा है विचार. सब्जी के दाम मंडी में सामान्य है वही सब्जी मार्केट में बहुत ही ऊंचे दामों में बिक रही है, जिसके चलते आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंडी से लेकर आम आदमी तक सब्जी पहुंचने में सब्जी के दाम हो रहे हैं दोगुने जिसके चलते सब्जी की महंगाई को देखते हुए आम जनता सब्जी ना खरीद पाने से परेशान हो रही हैं.
आपको बता दे की मंडी में सबसे कम दाम टमाटर के हैं जिसको भी बाजार में दोगुने दामों में बेचा जा रहा है. जबकि मंडी में टमाटर के भाव कम होने की वजह से टमाटर को गोवंश को खिलाया जा रहा है. वही टमाटर आम जनता तक पहुंचने से पहले महंगे होते जा रहे हैं. इससे आम जनता की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. थोक मंडी में भिंडी 30-35 रुपए प्रति किलो मिल रही है, वहीं ठेलों पर यह 60-65 रुपए में बिक रही है. इसी तरह मंडी में टमाटर 3-4 रुपए किलो है, लेकिन बाजार में पांच गुना भाव बढ़ाकर 20 रुपए तक बेच रहे है.
इस प्रकार की महंगाई को चलते देखकर आम जनता बिना सब्जी के रह रही है और फलों के भी दम दोगुनी हो गए हैं महंगाई की यहमार आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब कर रही है. साथ ही फल भी मंडी भाव से दोगुने भाव में बेचे जा रहे हैं. सब्जी मंडी में टमाटर के सबसे कम दाम हैं और रोजाना बचे टमाटर गोवंश को खिलाए जा रहे है. इसका फायदा उठा कर सब्जी विक्रेता बाजार में उसी टमाटर को 20 रुपए किलो तक बेच रहे है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 22:13 IST
homerajasthan
महंगाई की मार से आम जनता हुई परेशान, सब्जियों के देने पड़े दो गुणा दाम…