पानी की कमी से खेती नहीं कर पा रहे?, अब सरकार करेगी मदद, सूखी जमीन भी लहराएगी हरी-भरी, जानें योजना

Last Updated:March 31, 2025, 23:20 IST
सहकारी अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि किसान राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से जन आधार नंबर का उपयोग कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए जमाबंदी की नकल और राजस्व विभाग द्वारा जा…और पढ़ेंX
फार्म पौंड बनाने पर मिलती है सरकारी मदद
हाइलाइट्स
किसान फार्म पौंड बनाने पर 1.35 लाख तक का अनुदान पा सकते हैं.आवेदन के लिए राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र केंद्र का उपयोग करें.स्वीकृति के बाद मोबाइल मैसेज द्वारा सूचना दी जाएगी.
काजल मनोहर/जयपुर. राजस्थान में कई ऐसे किसान हैं जिनके पास जमीन तो है, लेकिन पानी की कमी के कारण वे खेती नहीं कर पा रहे. इस वजह से अधिकांश किसान बरसाती फसलें उगाने पर निर्भर हैं. हालांकि, अब बरसात के पानी को इकट्ठा करके रबी और खरीफ दोनों फसलें उगाना संभव है. किसान अपने खेतों में ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाकर किसी भी फसल की खेती कर सकते हैं. इसके अलावा, वे पौंड बनाकर बरसात के पानी का संचयन कर सकते हैं, जिससे बारिश के दौरान संचित पानी को बूंद-बूंद सिंचाई तकनीक से कई महीनों तक फसलों को दिया जा सकता है.
फार्म पौंड बनाने पर मिलती है सरकारी मददराजस्थान को हरा-भरा बनाने और किसानों को समृद्ध करने के लिए कृषि विभाग विभिन्न योजनाएं लागू कर रहा है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है फार्म पौंड अनुदान योजना. इस योजना के तहत किसानों को फार्म पौंड बनाने पर अनुदान दिया जाता है. सहकारी अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार किसानों को 1 लाख 35 हजार रुपए तक का अनुदान प्रदान कर रही है. फार्म पौंड न केवल बारिश के पानी का संचयन करने में सहायक है, बल्कि बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
यह है आवेदन प्रक्रिया
सहकारी अधिकारी बजरंग सिंह के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से जन आधार नंबर के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान जमाबंदी की नकल और राजस्व विभाग की ओर से जारी खेत का नक्शा प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. आवेदन के बाद कृषि विभाग खेत तलाई निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करता है, जिसकी सूचना किसानों को मोबाइल मैसेज के माध्यम से दी जाती है.
ऐसे करें शिकायत
यदि पात्र होने के बावजूद बार-बार आवेदन करने पर भी फार्म पौंड का अनुदान या स्वीकृति नहीं मिल रही है, तो किसान संबंधित पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, वे उपखंड, जिला सहकार या कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 23:20 IST
homeagriculture
सूखी ज़मीन में भी होगी लहलहाती फसल, सरकार दे रही 1.35 लाख तक की मदद, जानें