Rajasthan
सरकार की लापरवाही या प्रशासन की मनमानी, खतरे वाली जगह लोग कर रहे मौज

जोधपुर जिले के पलासनी गांव में मिठड़ी नदी में देर रात पानी आने से पुलिया का निर्माण पूरा नहीं हुआ और गांव के लोग इस पानी में कूद रहे हैं. पिछले साल भी एक युवक पानी में बह गया था. तीन दिन बाद उसका पता लगा.