Rajasthan

वसुंधरा राजे की नाराजगी से जयपुर से दिल्ली तक BJP में हड़कंप, गहलोत का तंज- ‘दो बार की सीएम..’ – Vasundhara Raje drinking water crisis heated up Rajasthan politics Opposition Congress Ashok Gehlot latching on row to corner Bhajan Lal Sharma

Last Updated:April 11, 2025, 18:01 IST

Rajasthan Politics : राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ में पानी के संकट का मुद्दा उठाया. इसी को लेकर सियासत गरमा गई. की नाराजगी को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली बीजेपी तक खलबली है. राजे के बयान के बाद सक…और पढ़ेंवसुंधरा राजे की नाराजगी से जयपुर से दिल्ली तक BJP में हड़कंप

वसुंधरा राजे के बयान ने विपक्ष को बीजेपी में गुटबाजी और भजनलाल सरकार से नाराजगी पर वार का मौका दे दिया.

हाइलाइट्स

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में पानी संकट का मुद्दा उठाया.राजे के बयान से बीजेपी में हलचल मची.गहलोत ने राजे के बयान को जायज ठहराया.

जयपुर. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के एक बयान ने बीजेपी ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी है. राजे के इस बयान का असर यह हुआ कि सीएम भजनलाल शर्मा को आनन-फानन में जलदाय विभाग के अधिकारीयों को तलब करना पड़ा. सूबे में पानी के इंतजाम पर उनकी क्लास ले ली. राजे ने झालावाड़ से राजस्थान में पानी के संकट का मुद्दा उठाया जिसे लेकर सियासत गरमा गई. विपक्ष ने सवाल उठाया कि अगर वसुंधरा राजे हकीकत में पानी के संकट पर गंभीर है तो पूरे राजस्थान को लेकर बात करनी चाहिए.

राजस्थान के झालावाड़ के अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहरी गर्मी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अचानक पहुंची और ग्रामीण इलाके में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे गईं. स्थानीय लोगों ने पानी संकट की बात रखी तो राजे ने अफसरों को फटकारा और कहा कि ‘अफसर सो रहे हैं. जनता रो रही है, वे ऐसा नहीं होने देंगी.’ राजे ने भजनलाल सरकार की ब्यूरोक्रेसी की क्लास उस समय लगा दी जब राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकारिणी का फैसला होना है. मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट जारी है और दिल्ली में राष्ट्रीय ध्यक्ष पर फैसला होना है.

अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ाराजे की इस नाराजगी को भजनलाल सरकार पर बिना नाम लिए हमला माना जा रहा है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे पानी का मुद्दा उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करके खुद की भी नाराजगी जाहिर कर दी. राजे के बयान के बाद सकते में आई बीजेपी ने सफाई दी. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सामने आना पड़ा और कहा कि राजे अपनी क्षेत्र की चिंता कर रही हैं. उन्हें अधिकारियो को ऐसे समझना पड़ा.

विपक्ष को मिला मौकाराजे के इस बयान ने विपक्ष को बीजेपी में गुटबाजी और सरकार से नाराजगी पर वार का मौका दे दिया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजे के बयान को जायज ठहराया और कहा कि वसुंधरा राजे ने ठीक मुद्दा उठाया लेकिन वो दो बार सीएम रह चुकी हैं और सरकार को पानी को लेकर काम से संतुष्ट नहीं है तो पूरे राज्य के हित में इस मुद्दे को उठाना चाहिए और सरकार की पानी की योजना की खामियों को गिनाना चाहिए.

विधायक गोपाल शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के अभियान का किया विरोधयह भी एक इत्तेफाक रहा की वसुंधरा राजे इस बयान के अगले दिन ही उनके करीबी माने जा रहे सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के सरकारी अभियान का विरोध किया. उन्होंने अपनी ही सरकार पर हिन्दू विरोधी काम करने का इल्जाम धर दिया. बीजेपी में उठ रही विरोध की इन आवाजों ने पार्टी आलाकमान के सामने भी ऐसे वक्त में चुनोती पेश कर दी जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होना है. एक बार फिर राजथान बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने भी आने लगी है.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 11, 2025, 17:57 IST

homerajasthan

वसुंधरा राजे की नाराजगी से जयपुर से दिल्ली तक BJP में हड़कंप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj