इस खास वजह से ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ का हिस्सा बने इमरान हाशमी, बताया कैसा है किरदार

Last Updated:January 07, 2026, 23:55 IST
इमरान हाशमी, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और शरद केलकर स्टारर ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, निर्देशन नीरज पांडे ने किया है.
ख़बरें फटाफट
इमरान हाशमी की सीरीज है ‘तस्करी’.
मुंबई. एक्टर इमरान हाशमी अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ को लेकर उत्साहित हैं. इस सीरीज का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ, जिसमें कस्टम अधिकारियों और स्मगलर्स के बीच रोमांचक जंग दिखाई गई है. इमरान ने बताया कि वह इस सीरीज का हिस्सा क्यों बने और उनके किरदार की खास बात क्या है. इमरान ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि इसमें हीरोइज्म को बहुत जमीनी और समझदारी भरे तरीके से दिखाया गया है. इमरान हाशमी ने कहा, “ट्रेलर और टीजर को मिल रहे प्यार से बहुत हौसला मिल रहा है. ‘तस्करी’ के जरिए मैं निर्देशक नीरज पांडे और उनकी टैलेंटेड टीम के साथ पहली बार काम कर रहा हूं. उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा.
सीरीज की सबसे खास बात मुझे इसका हीरोइज्म का नजरिया लगा—यहां जोर-शोर वाली बहादुरी नहीं, बल्कि शांत हिम्मत, अनुशासन और कर्तव्य पर जोर है. पूरी कास्ट और क्रू ने इस दुनिया को जीवंत करने में बहुत मेहनत की है. मैं इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इसे देखें.”
‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ इंटरनेशनल स्मगलिंग की दुनिया को दिखाती है. कहानी अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे स्मगलिंग रूट्स पर फैली है. इसमें कोडेड रास्ते, फर्जी दस्तावेज और सोची-समझी चालें दिखाई गई हैं. केंद्र में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्पेशल कस्टम टास्क फोर्स है, जो ईमानदार अधिकारियों की टीम है.
‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ की कास्ट
वेब सीरीज में इमरान हाशमी अर्जुन मीना का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, विलेन के रोल में शरद केलकर हैं, जो वेब सीरीज में बड़ा चौधरी और उसके शक्तिशाली सिंडिकेट का नेतृत्व करते नजर आएंगे. यह सिंडिकेट धोखे की कई परतों और ग्लोबल नेटवर्क से काम करता है.
नीरज पांडे ने दिखाई कस्टम की दुनिया
सीरीज के निर्माता नीरज पांडे ने कहा, “कस्टम्स की दुनिया को दिखाना हमेशा से मेरा सपना था. यह जगह चुपचाप, सटीक और लगातार दबाव में काम करती है. इस विजन को हकीकत बनाना रोमांचक रहा. कास्ट और क्रू ने पूरी लगन दिखाई. खाकी फ्रैंचाइजी के बाद नेटफ्लिक्स के साथ फिर सहयोग करके खुशी है. हमने एक अलग तरह का क्राइम थ्रिलर बनाया है, जो वास्तविकता पर आधारित है. उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे.” ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 07, 2026, 23:55 IST
homeentertainment
इस वजह से ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ का हिस्सा बने इमरान हाशमी, बताया कैसा है रोल



