Dulha reached sasural in bullock cart with baraat to take Dulhan Unique example to curb extravagance in weddings cgnt

भीलवाड़ा. राजजस्थान के भीलवाड़ा में हुई एक शादी इन दिनों में चर्चा में है. आम तौर पर महंगी गाड़ियों या फिर सजी-धजी घोड़ियों पर सवार होकर दूल्हा बारात लेकर पहुंचता है, लेकिन भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए दूसरा ही तरीका अपनाया. पुरानी संस्कृति और परंपरा का हवाला देते हुए दूल्हा माेटर गाड़ी की जगह बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा. बारात जहां से भी गुजरी वहां लोग उसे देखने के लिए घरों से बाहर निकले. दूल्हा एक-दो नहीं बल्कि 11 बैलगाड़ियों में बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा.
रायला में रीति-रिवाज के साथ शादी की रश्म पूरी की गई. भीलवाड़ा रायला थाना क्षेत्र के इरास गांव पंचायत के कुमावतों गांव रामपुरिया में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंच गया. शादियों में पानी की तरह बहने वाले पैसों की रोकथाम और युवाओं को एक संदेश देने के लिए युवक ने अनूठा कदम उठाया, जिसकी क्षेत्र में काफी तारीफ की जा रही है. लोग इस शादी की तारीफ कर रहे हैं. दूल्हे के समर्थन में लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल हर किसी को करनी चाहिए.
ससुराल वालों ने किया स्वागत
दूल्हा प्रभु कुमावत जब बैलगाड़ी में सवार हो कर अपने ससुराल पहुंचा तो दुल्हन के पिता ने 11 बैलगाड़ी में सवार होकर आए बारातियों का स्वागत किया. सभी के लिए जलपान से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई. शादी की रश्मों को पारंपरिक नियमों के साथ पूरा किया गया. दूल्हे प्रभु ने बताया कि अपनी संस्कृति और शादी ब्याह में अनावश्यक खर्च रोकने के लिए उसने बैलगाड़ी से अपनी बारात लाने का निर्णय किया. परिवार वालों और दोस्तों का समर्थन मिला. इसके बाद हम बारात लेकर पहुंचे. अब ससुराल पक्ष के लोग भी मेरे निर्णय की तारीफ कर रहे हैं. शादियों में फिजूलखर्ची को रोकने के लिए मैंने यह कदम उठाया.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhilwara news