Entertainment
Dunki box office collection day 9 friday shahrukh khan movie earn mass | Dunki Box Office: ‘डंकी’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 9वें दिन करोड़ों ले उड़ी फिल्म

मुंबईPublished: Dec 30, 2023 10:46:57 am
Dunki Box Office Collection Day 9: ‘डंकी’ की रफ्तार अब बढ़ती जा रही है। फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर महाकाय कलेक्सन कर रही है।
डंकी ने शुक्रवार रिलीज के 9वें दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म ने सालार को जबरदस्त टक्कर दे दी है। डंकी की जहां रफ्तार बेहद कम थी वहीं, हफ्ते बाद डंकी की शानदार कमाई हुई है। डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा लवस्टोरी है जो फैन्स को खासी पसंद आ रही है। अब डंकी की कमाई पर ब्रेक लगना मुश्किल ही नजर आ रहा है। गुरुवार को भी डंकी ने विशाल कलेक्शन किया था अब शुक्रवार को भी Sacnilk के ट्रेड के अनुसार भौकाल कमाई की है।