Dunki Box Office Collection saturday Day 10 Prediction shahrukh khan m | Dunki Box Office: ‘डंकी’ की रफ्तार नहीं हुई कम, 10वें दिन धुआंधार कलेक्शन बना आंधी

मुंबईPublished: Dec 30, 2023 07:26:59 pm
Dunki Box Office Collection Day 10 Prediction: ‘डंकी’ के शनिवार के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर महाकाय कलेक्शन कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि डंकी इस वीकेंड कैसा कलेक्शन करती है।
डंकी ने शनिवार 10वें दिन किया अच्छा कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज 10 दिन हुए हैं और डंकी ने सालार और एनिमल को कड़ी टक्कर दे डाली है। शहरुख खान के फैंस का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म जहां पहले कम कलेक्शन कर रही थी अब वीकेंड पर धमाकेदार कमाई की है। शुक्रवार को ‘डंकी’ ने तूफानी कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था अब शनिवार को भी किंग खान की फिल्म ने भौकाल कलेक्शन किया है। Sacnilk ने जो अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं उसमें फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया है।