Entertainment
dunki-box-office-collection-thursday-day-1-predictionshah-rukh-khan-mo | Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान ने पहले दिन मचाया तहलका, पैसों की कर दी बंपर बारिश
मुंबईPublished: Dec 22, 2023 12:00:25 am
Dunki Box Office Collection Day 1 Prediction: फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करते हुए तहलका मचा दिया है, फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है।
शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज के साथ यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग असल मायने में वे ही हैं।
Animal Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Ruk khan) की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जो एक्साइटमेंट बनी हुई है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी पहले हफ्ते में ही बजट के पैसे निकाल लेगी।