Entertainment
dunki box office collection wednesday day 14 shahrukh khan movie earn massive | Dunki Box Office: ‘डंकी’ का 14वें दिन रहा बॉक्स ऑफिस पर ये हाल, फिल्म ने की केवल इतनी कमाई
Dunki Box Office Collection Day 14 Prediction: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर कमाई की। लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में बदलाव देखें जा रहे हैं।
Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘डंकी’ को रिलीज हुए जल्द ही दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं। फिल्म ने नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद पहले एक हफ्ते में खूब कमाई की। वहीं फिल्म के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह आंकड़ें किसी को भी हैरान कर सकते हैं। आखिर कितनी की फिल्म ने 14वें दिन कमाई आईये जानते हैं।
‘डंकी’ ने 14वें दिन किया ये कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 14 Prediction)
Sacnilk ने जो ‘डंकी’ के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार ‘डंकी’ बुधवार को महाकाय कलेक्शन कर सकती है। ‘डंकी’ रिलीज के 14वें दिन ₹ 1.03 करोड़ की कमाई कर सकती है। इन आंकड़ों में बदलाव देखे जा सकते हैं। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन ₹ 201.65 करोड़ हो जाएगा।
200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
‘डंकी’ ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। जिसके साथ शाहरुख खान कि ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद ये तीसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।
यह भी पढ़ें