Rajasthan
Patrika Amratam Jalam Campaign In Rangeshvar Mahadev Bawari Khaniya | पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, श्रमदान कर बदल डाली बावड़ियों की सूरत

जल की एक-एक बूंद बचाने की शपथ इस दौरान राजस्थान स्काउट गाइड से गिर्राज प्रसाद शर्मा, के के शर्मा, केशव ग्लोबल एकेडमी के निदेशक प्रवीण भारद्वाज, तालकटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, समाजसेवी पंकज दायमा, सुखपाल बसवाल, डॉ नितिन चौधरी, मनीष शर्मा, हिमांशु व्यास, बाल किशन मीणा, लाला राम झारवाल, कैलाशचंद झरवाल, कमल शर्मा, विजय गुर्जर, अशोक मीणा और हरिओम जयसवाल, केशव पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्रों समेत अन्य मौजूद रहे। इस बीच सभी ने जल संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए जल की एक-एक बूंद बचाने की शपथ भी ली।
