भरतपुर: केवलादेव पार्क में ई-साइकिल सुविधा, पर्यटन को बढ़ावा.

Last Updated:March 08, 2025, 11:37 IST
Eco Tourism: भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में ई-साइकिल की शुरुआत से पर्यटकों को बिना थकान के उद्यान का भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी. यह पहल भरतपुर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.X
घना में ई-साइकिलिंग सुविधा
हाइलाइट्स
केवलादेव पार्क में ई-साइकिल सुविधा शुरूबिना थकान के उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे पर्यटकई-साइकिल से घटेगा प्रदूषण और वन्यजीवों को मिलेगी शांति
भरतपुर. भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क विश्व धरोहर सूची में शामिल है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अब साइकिलिंग का नया रोमांच जुड़ गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर भरतपुर विकास प्राधिकरण BDA ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 ई-साइकिलों की शुरुआत की है.यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देने और भरतपुर को ग्रीन एवं ईको-फ्रेंडली सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
अब आराम से मिलेगा घूमने का मजा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पक्षी दर्शन और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं.पहले यहां साइकिल किराए पर लेकर घूमने की सुविधा थी लेकिन जिसमे कई पर्यटक लंबी दूरी पैदल या सामान्य साइकिल से घूमने में असमर्थ रहते थे लेकिन पार्क मे अब ई-साइकिल की सुविधा शुरू होने से लोग बिना थकान के उद्यान का पूरा भ्रमण कर सकेंगे. पर्यटक अधिक समय तक प्रकृति का आनंद ले सकेंगे.
एक बार चार्ज करने पर यह 40-45 किलोमीटर का तय होगा सफर केवलादेव नेशनल पार्क के डीएफओ मानस सिंह ने लोकल 18 को बताया कि अभी फिलहाल घने मे 10 ई-साइकिल उपलब्ध कराई गई हैं. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या 40 से 60 तक बढ़ाई जाएगी. इन बैटरी चालित साइकिलों की खासियत यह है कि एक बार चार्ज करने पर यह 40 से 45 किलोमीटर तक चल सकती हैं. इसका किराया देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है.
घटेगा प्रदूषण, वन्यजीवों को मिलेगी शांतिपर्यावरणविदों और स्थानीय प्रशासन का मानना है कि ई-साइकिलिंग से न केवल केवलादेव उद्यान में वाहनों के इस्तेमाल को कम करने में मदद मिलेगी जिससे प्रदूषण घटेगा और वन्यजीवों को भी शांति मिलेगी. यह पहल न केवल पर्यटकों को आरामदायक अनुभव देगी बल्कि भरतपुर को हरित पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगी. इस नई सुविधा से भरतपुर का पर्यटन और अधिक आकर्षक बनेगा और अधिक से अधिक लोग प्रकृति का आनंद लेने के लिए केवलादेव नेशनल पार्क में घूमने के लिए आएंगे.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 11:37 IST
homelifestyle
केवलादेव नेशनल पार्क में ई-साइक्लिंग की शुरुआत, रोमांचक अनुभव से बढ़ेगा पर्यटन