National
Weather Forecast heavy rain Above normal temperatures in cold wave cold hurt country in December IMD | मौसम विभाग ने बताया दिसंबर का हाल, जानिए कहां होगी झमाझम बारिश, कहां चलेगी शीतलहर और कहां सताएगी सर्दी

IMD: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इस बार दिसंबर में उत्तर और मध्य के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य से अधिक रहेगा तापमान।
Weather forecast : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने सर्दी, शीतलहर और बारिश को लेकर एक पूर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग ने कहा है कि इस बार दिसंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा यानी की इस बार सर्दी कम सताएगी। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में शीतलहर की घटना सामान्य से कम रहेगी। मध्य और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी अधिक रहेगा। बारिश की अगर बात करें तो देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी।