Rajasthan
पहले डर था..अब धार्मिक उत्सवों का गवाह, बालाजी के इस मंदिर की रहस्यमयी कहानी

सिकराय में चाटकी के बालाजी मंदिर प्राचीन है और यहां पर ही भैरव बाबा का भी स्थान है, तो प्रेतराज का भी स्थान है. इस स्थान के आसपास चार-पांच गांव लगते हैं. चार-पांच गांव में ही बालाजी महाराज की महिमा है और इन गांवों के सभी महिला-पुरुष बालाजी महाराज की पूजा अर्चना करने के लिए भी आते हैं.