4 हफ्तों में ही 18% कमाई, ये 3 स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल

नई दिल्ली. आप भी अगर शेयर बाजार में कमाई वाले स्टॉक्स की ताक में हैं तो आपको संवर्धन मदरसन, कमिंस इंडिया और वेलस्पन लिविंग के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी ताजा साप्ताहिक टेक्निकल रिपोर्ट में इन तीन स्टॉक्स को मजबूत रिटर्न वाले शेयरों की सूची में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन तीनों स्टॉक्स ने हाल के हफ्तों में चार्ट पर उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है और आने वाले तीन-चार हफ्तों में ये 18 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि तीनों स्टॉक्स में चार्ट स्ट्रक्चर, वॉल्यूम, RSI और ट्रेंड एनालिसिस के आधार पर जो मजबूती दिख रही है, वह निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि यदि बाज़ार की मौजूदा धारणा स्थिर रहती है तो ये स्टॉक अगले कुछ हफ्तों में दौड़ते नजर आएंगे.
वेलस्पन लिविंग शेयर देगा अच्छा मुनाफा
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि वेलस्पन लिविंग ने नवंबर के मध्य में अपने मीडियम-टर्म डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया. साप्ताहिक चार्ट पर 133 रुपये के स्तर के ऊपर यह ब्रेकआउट न केवल निर्णायक था, बल्कि इसमें अत्यंत मजबूत बुलिश कैंडल भी बनी जो इसके करेक्शन चरण के खत्म होने का सीधा संकेत है. ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में एक हल्का सा थ्रोबैक देखने को मिला, लेकिन इस दौरान भी यह मजबूती से टिके रहने में सफल रहा और फिर से तेजी के साथ ब्रेकआउट जोन का रिटेस्ट कर लिया.
बढ़ते हुए वॉल्यूम्स यह दिखाते हैं कि मार्केट की भागीदारी बेहद मजबूत है और निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक में बना हुआ है. साप्ताहिक RSI ने भी डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट दे दिया है, जो आगे की कीमतों में मजबूती का संकेत है. ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक 162 से 170 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है.
4950 रुपये तक जा सकता है कमिंस इंडिया शेयर
कमिंस इंडिया शेयर में भी तेजी आने की संभावना एक्सिस सिक्योरिटीज ने दिखाई है. आज यह शेयर 4497 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर आने वाले हफ्तों में 4,825 से 4,950 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. अक्टूबर 2025 के अंत में इस स्टॉक ने 4,160 रुपये के आसपास स्थित मल्टी-रेसिस्टेंस जोन के ऊपर एक दमदार ब्रेकआउट दिया था. इस ब्रेकआउट के साथ एक बुलिश कैंडल भी बनी, जिसने मीडियम-टर्म ट्रेंड की निरंतरता को सुनिश्चित किया.
तेज उछाल के बाद कमिंस इंडिया स्टॉक ने 4,160 से 4,470 रुपये के दायरे में हल्का सा कंसॉलिडेशन किया, जिसे एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक “स्वस्थ विराम” बताया है. इस सप्ताह इसने इस रेंज के ऊपर निकलकर फिर से अपने अपट्रेंड की मजबूती साबित की है. साप्ताहिक RSI अपने रेफरेंस लाइन के ऊपर मजबूती से टिके रहने के कारण सकारात्मक रुझान की पुष्टि करता है.
संवर्धन मदरसन भी कराएगा कमाई
एक्सिस सिक्योरिटीज संवर्धन मदरसन शेयर पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक ने अपने लोअर चैनल से सपोर्ट लेने के बाद अब ऊपरी बैंड की ओर रुख किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि ट्रेंड में गति बनी हुई है. साप्ताहिक चार्ट पर स्टॉक ने 114 रुपये के पास स्थित एक मजबूत मल्टी-रेसिस्टेंस लेवल को भी पार कर लिया है. साप्ताहिक RSI भी अपने रेफरेंस लाइन और 50 मार्क के ऊपर ट्रेंड करते हुए दिख रहा है, जो आगे की तेजी का संकेत देता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)



