पैसा ही पैसा! 1000% से 6000% रिटर्न, इन 8 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने हिला दिया बाजार

Last Updated:December 15, 2025, 05:39 IST
Multibagger Stocks 2025 : साल 2025 में शेयर बाजार में खूब उठापटक रही है. सेंसेक्स इस साल अब तक 8 फीसदी तो निफ्टी 50 9 फीसदी चढा है. लेकिन, इस साल कुछ चुनिंदा शेयर बाजार की धारणा उलट चले हैं और ऐसा जोरदार रिटर्न दिया है, जिसकी कल्पना शायद इनमें पैसा लगाने वालों ने भी नहीं की थी. 1,000 फीसदी से लेकर 6,000 फीसदी तक की उछाल के साथ ये शेयर 2025 के असली मल्टीबैगर बनकर उभरे हैं.

निफ्टी और सेंसेक्स जहां साल में सीमित दायरे में बढ़त दिखा पाए, वहीं इन चुनिंदा कंपनियों ने रणनीतिक सौदों, नए ऑर्डर, टेक्नोलॉजी शिफ्ट और सेक्टर टर्नअराउंड के दम पर निवेशकों की झोली भर दी है. सेमीकंडक्टर, डिफेंस, इंफ्रा, रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट जैसे सेक्टरों से निकले इन शेयरों के बारे में आइये जानते हैं..

आरआरपी सेमीकंडक्टर का शेयर इस साल का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनकर सामने आया. शेयर ने 180 रुपये के आसपास के स्तर से उड़ान भरते हुए 11,000 रुपये से ऊपर का सफर तय किया. साल 2025 में इस मल्टीबैगर शेयर ने 6,000 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड के शेयर में पैसा लगाने वालों की भी मौजां ही मौजां है. साल की शुरुआत में महज तीन रुपये में मिलने वाला यह मल्टीबैगर स्टॉक अब 140 रुपये के पार पहुंच गया है. यानी 4900 फीसदी रिटर्न. फिलीपींस और अन्य एशियाई देशों में एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क, कृषि, रिन्यूएबल एनर्जी और ईवी मोबिलिटी में साझेदारी की खबरों ने कंपनी को नए ग्रोथ ट्रैक पर डाल दिया.
Add as Preferred Source on Google

डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत की कहानी को आआरपी डिफेंस लिमिटेड ने खूब भुनाया है. इजरायल की Meprolight के साथ तकनीकी साझेदारी और भारत में एडवांस्ड डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग की योजना ने इस मल्टीबैंगर शेयर को पंख लगा दिए और यह इस साल 20 रुपये से सीधे 900 रुपये के पार पहुंच गया. यानी 4500 फीसदी रिटर्न.

स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर ने भी इस साल अब तक जोरदार रिटर्न दिया है. कभी संघर्ष कर रही कंपनी अब पूरी रफ्तार से दौड़ रही है. भारतीय नौसेना से जुड़े प्रोजेक्ट्स और विदेशी शिपबिल्डिंग ऑर्डर्स ने शेयर को रॉकेट बना दिया और इस साल यह 30 रुपये से 1,200 रुपये के ऊपर पहुंच गया. इस तरह निवेशकों को 12 महीने से भी कम समय में 3000 फीसदी रिटर्न दिया है.

अरूनिष अडोब लिमिटेड (Arunis Abode Ltd) का शेयर भी इस साल कुलांचे भर रहा है. रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नई रणनीति, रीब्रांडिंग, बड़े फंड रेज और अधिग्रहण की घोषणाओं ने इस शेयर को भी मल्टीबैगर बना दिया. इस साल यह शेयर अब तक 1750 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड ने भी इस साल बड़ा धमाका किया है. साल की शुरुआत में तीन रुपये में मिलने वाले इस पेनी स्टॉक की कीमत अब 50 रुपये के पार हो चुकी है. 3 रुपये से 50 रुपये के पार पहुंच गया है. इस साल इस मल्टीबैगर शेयर ने 1547 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है.

जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शेयर का नाम भी इस साल अब तक जोरदार रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल है. नए ऑर्डर्स मिलने से इस शेयर पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. साल की शुरुआत में 18 रुपये कीमत वाला यह शेयर अब 304 रुपये का हो गया है. यानी जिसने साल की शुरुआत में इस शेयर में पैसा लगाया उसे मिला है 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 05:39 IST
homebusiness
पैसा ही पैसा! 1000% से 6000% रिटर्न, इन 8 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने हिला दिया बाजार



