World
Earthquake in New York:भूकंप के झटकों से हिला न्यूयॉर्क, अमरीका में फैल गई दहशत | USA 4.8 Magnitude Earthquake Rattles New York City and New Jersey in America
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। सबसे राहत की बात यह है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि कोई क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग ने बताया है कि यह भूकंप सुबह करीब 10:30 बजे आया था। इसके कारण इमारतों के हिलने की सूचना मिली। फिलहाल कहीं से भी किसी दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।
Notable quake, preliminary info: M4.8 – 7 km N of Whitehouse Station, New Jersey https://t.co/SE99SKwosw https://t.co/ADcDLsTp8b pic.twitter.com/9Q9UvhogCP
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) April 5, 2024