Earthquake News: आधी रात को अचानक डोली धरती, भारत के इस हिस्से में आया भूकंप, जानें कहां और क्या थी तीव्रता?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आधी रात को अचानक धरती डोली है. बंगाल की खाड़ी में सोमवार की देर रात को अचानक भूकंप का झटका महसूस किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार की रात को 1.29 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. साथ ही इसकी गहराई 70 किमी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स हैंडल (ट्विटर) के माध्यम से भूकंप की जानकारी दी. उनसे बताया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता: 4.4 थी. यह भूकंप 11-09-2023 को रात में 1:29:06 पर आया. इसकी गहराई 70 किमी थी और यह बंगाल की खाड़ी में आया. बता दें कि इससे पहले त्रिपुरा के धर्मनगर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी.
Earthquake of Magnitude:4.4, Occurred on 11-09-2023, 01:29:06 IST, Lat: 9.75 & Long: 84.12, Depth: 70 Km ,Location: Bay of Bengal, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/dlbYVQtvmC @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/RjHpwOy78z
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 10, 2023
भूकंप आए तो क्या करें और क्या ना
1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.
.
Tags: Earthquake, Earthquake News
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 05:50 IST