World
Earthquake of magnitude 4.9 strikes Venezuela | वेनेज़ुएला में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता

Venezuela Earthquake: आज वेनेज़ुएला में भूकंप का मामला सामने आया है।
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में किसी तरह की कमी नहीं दिखाई दे रही है। दुनियाभर में हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं और वो भी अलग-अलग जगहों पर। आज, मंगलवार, 6 फरवरी को आए भूकंपों में वेनेज़ुएला (Venezuela) में आया भूकंप भी शामिल है। यह भूकंप वेनेज़ुएला के ग्युरिया (Güiria) शहर से 45 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर आया।