Earthquake of magnitude 5.4 shakes Indonesia again | इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 की तीव्रता
जयपुरPublished: Jul 03, 2023 03:40:15 pm
Another Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया में अभी पिछले हफ्ते ही भूकंप आया है और आज भूकंप का एक नया मामला देखने को मिला।
Another earthquake in Indonesia
दुनियाभर में पिछले सालभर में भूकंपों के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अक्सर ही कहीं न कहीं भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। पिछले शुक्रवार को ही इंडोनेशिया (Indonesia) में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था और अब आज इंडोनेशिया में भूकंप का एक और मामला सामने आया है। इंडोनेशिया में आज पापुआ (Papua) प्रांत में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 रही। भूकंप पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा (Jayapura) के उपजिले अबेपुरा (Abepura) से 135 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में आया और भारतीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजकर 21 मिनट पर महसूस किया गया। इंडोनेशिया की जियोफिज़िक्स एजेंसी BMKG ने भूकंप की पुष्टि की।