Earthquake of magnitude 5.6 jolts Indian Ocean Triple Junction | इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.6 की तीव्रता

नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2023 12:20:07 pm
Earthquake In Indian Ocean Triple Junction: इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन में आज भूकंप का मामला सामने आया है।
Earthquake in Indian Ocean Triple Junction
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। हर दिन कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, सोमवार, 27 नवंबर को आए भूकंपों में इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन (Indian Ocean Triple Junction) में आया भूकंप भी शामिल है। इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 रही। भारतीय समयानुसार इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन में आज सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर भूकंप आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ओशन ट्रिपल जंक्शन को रोड्रिग्स ट्रिपल जंक्शन – आरटीजे ( Rodrigues Triple Junction – RTJ) भी कहा जाता है। यह दक्षिणी हिंद महासागर में एक भूगर्भिक ट्रिपल जंक्शन है जहाँ 3 टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं। ये 3 प्लेटें अफ्रीकी प्लेट, इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट और अंटार्कटिक प्लेट हैं।