World
Earthquke of magnitude 5.3 shakes Southern Mid-Atlantic Ridge | साउथर्न मिड अटलांटिक रिज में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

जयपुरPublished: Aug 26, 2023 04:14:12 pm
Earthquake In Southern Mid-Atlantic Ridge: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आज साउथर्न मिड अटलांटिक रिज में भूकंप का मामला देखने को मिला।
Earthquake in Southern Mid-Atlantic Ridge
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हर दिन ही दुनियाभर में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जाते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। इन भूकंपों की लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज, शनिवार, 26 अगस्त को साउथर्न मिड अटलांटिक रिज (Southern Mid-Atlantic Ridge) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप देर रात 2 बजकर 17 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.3 रही।