Easy home remedies for foot fingers fungal infection in hindi | पैरों की उंगलियों को फंगल इंफेक्शन से बचाना है आसान, इस तरह मिलेंगे चमत्कारी परिणाम

जयपुरPublished: Jul 15, 2023 04:56:55 pm
बारिश के मौसम में पैरों की उंगलियों में फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं काफी परेशान करती हैं। फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन स्किन को इस तरह प्रभावित करता है कि इसमें खुजली, जलन और दर्द हर समय होता है।
Foot finger fungal infection
Foot finger fungal infection: बारिश के मौसम में पैरों की उंगलियों में फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं काफी परेशान करती हैं। फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन स्किन को इस तरह प्रभावित करता है कि इसमें खुजली, जलन और दर्द हर समय होता है। ऐसा आमतौर पर बारिश में लंबे समय तक जूते पहने रहने या फिर पैरों के ज्यादा देर पानी में रहने की वजह से फंगल इंफेक्शन (fungal infection on foot) हो जाता है। सड़क पर जमे हुए पानी की वजह से स्किन पर फंगल इंफेक्शन के होने के ज्यादा आसार बना रहता है। इसी कारण सलाह दी जाती है कि इस मौसम में पैरों को साफ रखना चाहिए।