Rajasthan
सर्दियों में 3 महीने जमकर खा लें ये रोटी, स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर
राजस्थान की मिट्टी से जुड़ा ये पौष्टिक भोजन न सिर्फ आपके स्वाद को संतुष्ट करता है, बल्कि सेहत का खजाना भी है. फाइबर से भरपूर और ठंड में शरीर को गर्म रखने वाली बाजरे की रोटी, सरसों का साग, गुड़ या दही के साथ आपको स्वाद का लाजवाब आनंद देती है.