Health
eating these 5 vegetables can lead to worms in the brain | Dangerous Worms In Brain: पत्तागोभी के अलावा इन 5 सब्जियों को खाने से दिमाग में पहुंच सकता है कीड़ा, जानिए बीमारी के लक्षण
Side Effects Of Eating raw Vegetables: क्या आपको पता है आपकी रोज की खाई जाने वाली पांच सब्जियां आपके दिमाग में कीड़ा पहुंचा सकती हैं। इससे गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है।
Side Effects Of Eating raw Vegetables: क्या आपको पता है आपकी रोज की खाई जाने वाली पांच सब्जियां आपके दिमाग में कीड़ा पहुंचा सकती हैं। इससे गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है। पेट ये आंत और फिर दिमाग तक ये वर्म पहुंचता है। कुछ सब्जियों के पत्ते और बीज में नैनो वर्म्स और उनके अंडे छुपे होते हैं जो नजर नहीं आते और पकने के बाद भी ये खाने में रह जाते हैं। दिमाग में कीड़ा अक्सर खाने के जरिए पहुंचता है और सिस्टीसर्कोसिस (Cysticercosis) नामक बीमारी का कारण बनता है। दरअसल, ब्रेन में टैपवर्म नामक वर्म ही बीमारी के खतरे को बढ़ाता है, जिससे सिस्टीसर्कोसिस की समस्या होती है।
यह भी पढ़ें
High cholesterol Sign: पुरुषों को जब दिखने लगें ये 2 संकेत, तो समझ लें नसों में जमी वसा हो चुकी है खतरनाक
टैपवर्म का लार्वा मस्तिष्क, मांसपेशियों या अन्य ऊतकों को संक्रमित करने लगता है जिससे कई समस्याएं पैदा होती हैं। तो चलिए जानें किन 6 सब्जियों से दिमाग में कीड़ा पहुंचने का जोखिम होता है। पत्ता गोभी में सबसे पहले टैमवर्म होने की बात सामने आई थी, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की नीचे दी गई सब्जियों में भी कीड़े होते हैं और ये दिमाग में पहुंच जाते हैं।