Sports
Ebadot Hossain ruled out of Asia cup 2023 due to injury Tanzim Hasan Sakib gets call | Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इबादत हुसैन चोट के कारण बाहर हुए
Published: Aug 22, 2023 05:04:55 pm
घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी। एशिया कप दल में उनकी जगह 20 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे।
Ebadot hossain ruled out bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच किया जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी।