National

ED ने झारखंड में जारी कार्रवाई पर पहली बार दी आधिकारिक जानकारी, अब तक 11.88 करोड़ जब्त

रांची. झारखंड में ED की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. 5 मई से शुरू हुई ED की कार्रवाई अब भी बदस्तूर जारी है. ED की तरफ से पहली बार आधिकारिक जानकारी दी गई कि झारखंड में हाल के दिनों में छापेमारी के दौरान कितना कैश जब्त किया गया. ईडी ने ट्वीट कर बताया कि झारखंड में अवैध खनन से कमाकर बैंकों में जमा किए गए 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

ईडी द्वारा लागातार की जा रही कार्रवाई से जहां पूजा सिंघल और उनके करीबियों की परेशानियां बढ़ीं तो वहीं अब पंकज मिश्रा के साथ उनके करीबियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने झारखंड में विभिन्न बैंक खातों में पड़े अवैध खनन से उत्पन्न 11.88 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है. इस तरह अब तक झारखंड में अवैध खनन आदि से उत्पन्न 36.58 करोड़ रुपये की कुल नकदी और बैंक बैलेंस जब्त किए गए हैं. यह जानकारी ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. ईडी ने पहली बार इस जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान अपने ट्विटर हैंडल पर दिया है. इससे समझा जा सकता है कि इस पूरे मामले में ईडी कितनी गोपनीयता बरत रही है.

ED, Enforcement Directorate, ED raids in Jharkhand, ED gave official information, ED's Twitter handle, trending news, Pooja Singhal, CM Hemant Soren, tender scam, mining scam, Jharkhand news, Ranchi news, Jharkhand latest news, Hindi news, ईडी, प्रवर्तन निदेशाल, झारखंड में ईडी की छापेमारी, ईडी ने दी ऑफिशियल जानकारी, ईडी का ट्विटर हैंडल, ट्रेंडिंग न्यूज, पूजा सिंघल, सीएम हेमंत सोरेन, टेंडर घोटाला, अवैध खनन, झारखंड समाचार, रांची समाचार, झारखंड की ताजा खबरें, हिंदी समाचार

ईडी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

दाहू और बच्चू यादव से हो रही पूछताछ

पिछले दिनों साहेबगंज जिले में हुई छापेमारी के बाद एकबार फिर ED दफ्तर में गहमा गहमी बढ़ गई है. ED के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को साहेबगंज जिले के 2 व्यवसायी दाहू यादव और बच्चू यादव पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन्हें टेंडर घोटाला सहित माइनिंग मामले में पूछताछ को लेकर बुलाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों साहेबगंज में हुई छापेमारी के बाद दाहू यादव और बच्चू यादव को ED ने समन जारी कर बुलाया गया था. छापेमारी में बरामद कागजात सहित अन्य तथ्यों को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों को गुरुवार को भी बुलाया गया था और फोन करके भी पूछताछ की गई थी.

पंकज मिश्रा ने मांगी मोहलत

वहीं, पंकज मिश्रा को भी ED ने समन जारी कर बुलाया था, लेकिन वे अबतक ED दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, पंकज मिश्रा ने बीमारी का हवाला देकर फिलहाल ED से मोहलत मांगी है. पंकज मिश्र ने कहा है कि पैंक्रियाज में सूजन है और फिलहाल वे अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

Tags: ED investigation, Jharkhand news, Trending news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj