दिलजीत दोसांझ लाइव कंसर्ट मामले में ED की 5 राज्यों में रेड, टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर बड़ा एक्शन – Coldplay Diljeet Dosanjh Dilluminati live concerts ed raid 5 states illegal ticket selling

नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के लाइव कंसर्ट की टिकटों को अवैध तरीके से बेचकर लाखों रुपये की कमाई करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पांच राज्यों में छापा मारा है. रेड में गोरखधंधे में इस्तेमाल में लाए गए कई सामग्रियों को जब्त किया गया है. ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ेयर्स वर्ल्ड टूर’ शो के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुक माई शो और जोमैटो लाइव ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म से कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बिक गए. इसके चलते टिकटों की कालाबाजारी हुई है. शिकायत मिलने के बाद ED ने छानबीन शुरू कर दी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसी सिलसिले में 5 राज्यों में छापेमारी की है.
जानकारी के अनुसार, ईडी ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट की टिकटों की अवैध बिक्री के मामले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में छापेमारी की है. दिलजीत और कोल्डप्ले का ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ेयर्स वर्ल्ड टूर’ शो है. दोनों शो के प्रमुख आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स बुक माई शो और ज़ोमैटो लाइव ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए. इन दोनों कर्मिशयल पार्टनर का कहना है कि टिकटों की कालाबाजारी हुई है. तेजी से टिकट बिकने के बाद, फर्जी टिकट बिक्री के जरिए ठगी की कई शिकायतें मिली हैं. कई लोगों को पता चला कि उन्हें नकली टिकट बेचे गए थे या सही टिकटों के लिए काफी ज्यादा पैसे लिए गए.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 15:48 IST