ED raids gravel businessman Meghraj SIngh, had sheltered Congress MLAs in 2020 | राजस्थान : जानें कौन हैं बजरी कारोबारी मेघराज सिंह जिनके यहां ईडी ने मारी रेड

छापेमारी के दौरान कारोबारी मेघराज सिंह जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने घर पर नहीं मिले। साल 2020 में राजनीतिक संकट के समय मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में कांग्रेस नेताओं को ठहराया गया था। इस होटल पर भी कार्रवाई की चर्चा थी, लेकिन ईडी ने अधिकारिक रूप से इनकार किया है। छापे मेघराज सिंह और उनके छह सहयोगियों के यहां भी डाले हैं।
ED Raids Megraj ingh Places : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बुधवार को बजरी ठेकेदार मेघराज सिंह व उनके सहयोगियों के यहां 18 ठिकानों पर छापे मारे। यह कार्रवाई ईडी की जयपुर व दिल्ली की टीम ने जयपुर के अलावा उदयपुर, नागौर, केकड़ी के अलावा टोंक, सवाईमाधोपुर ऑफिस और साइट पर की। टीमों ने बुधवार सुबह-सुबह तलाशी शुरू की जो देर शाम तक जारी रही और निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। ईडी ने आपत्तिजनक दस्तावेज, चल और अचल संपत्ति के कागजात, लाखों की रकम, बैंक खाते का विवरण और अन्य सबूत बरामद करने का दावा किया है।