शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, अब फर्श पर बैठ पढ़ाई नहीं करेंगे बच्चे, सरकारी स्कूलों की बदलेंगे काया
गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सरकार ने सरकारी स्कूलों का निर्माण करवाया. चाहे ग्रामीण इलाके हो या शहरी, इन स्कूलों में गरीब तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का दावा किया जाता है. स्कूलों में शिक्षकों की बहाली भी काफी कड़ी प्रक्रिया से की जाती है ताकि बच्चों को पढ़ाने वाला भी काबिल हो. लेकिन इसके बाद भी सरकारी स्कूलों की दुर्दशा होती रहती है.
कहीं स्कूल के भवन जर्जर हैं तो कहीं शिक्षक नहीं है. अगर शिक्षक हैं भी तो पढ़ाई का स्तर अच्छा नहीं है. ऐसे में धीरे-धीरे इन स्कूलों में बच्चों की संख्या भी कम होती जाती है. अब राजस्थान सरकार ने इन सरकारी स्कूलों का कायापलट करने का फैसला किया है. वैसे स्कूल जहां बच्चे नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं, वहां अब कुर्सी लगाए जाने का प्लान बनाया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री ने किया ऐलानराजस्थान के सरकारी स्कूलों के इस कायापलट की जानकारी शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने की. उन्होंने बताया कि अब इन स्कूलों में कोई भी बच्चा, खासकर बच्चियां नीचे बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगी. उनके लिए हर क्लास में चेयर्स लगाए जाएंगे. इस मिशन को पूरा करने के लिए शिक्षामंत्री ने प्रदेश के समुदायों और भामाशाहों से मदद मांगी है. उनके डोनेशन से ही स्कूलों का कायापलट किया जाएगा.
करोड़ों का मिलता है डोनेशनशिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य में 19 हजार प्राइमरी, 16 हजार मीडियम और 26 हजार हाई स्कूल हैं. पिछले साल इन स्कूलों को 1 हजार करोड़ से अधिक का डोनेशन मिला था. सरकार की योजना के मुताबिक, अब डोनेशन के पैसों से क्लास में चेयर्स लगाए जायेंगे. साथ ही स्कूलों में लैब से लेकर स्मार्टक्लासेस, सोलर पैनल, स्टेडियम्स आदि बनाए जाएंगे. कह सकते हैं कि आने वाले समय में इन स्कूलों को पहचान पाना मुश्किल होगा.
Tags: Ajab Gajab, Government School, Shocking news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 16:21 IST