Effect of fog in Shekhawati, people are getting relief after sunshine – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/ सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में लगातार कोहरे की स्थिति बनी हुई है. सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई है. सीकर, चूरू और झुंझुनू में कोहरे का दबाव कम होने के साथ ही गुरुवार सुबह फिर से सर्दी के असर में बढ़ोतरी रही. दिन में बादलों का दबाव कम होने से धूप खिली.
सीकर में ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर अधिक देखने को मिला. रोज की तरह धूप निकलने के बाद सर्दी से राहत मिली. दिन के पारे में 5.5 डिग्री की बढ़ोतरी रही. रात का पारा 3.5 डिग्री गिरा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम 3.5 डिग्री रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री था.
चूरू जिले में भी दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में 1.8 डिग्री गिरावट के साथ रात का तापमान 4.2 डिग्री पर पहुंच गया है. जबकि दिन का तापमान 4.7 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 22.2 पर पहुंच गया है.
हालांकि सर्दी का असर बरकरार है. दिन में तेज धूप भी रही है पर धूप से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम 22.2 एवं न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को अधिकतम 17.5 एवं न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री था.
दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में सुबह-सुबह कोहरे के साथ हल्की सर्दी की संभावना है लेकिन धूप खिलने के बाद सर्दी का असर कम होगा. सुबह हल्के कोहरे के कारण किसानों की फसलों को फायदा होगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 09:15 IST