Eid 2023: भारत-पाकिस्तान सीमा पर रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी मजहबी एकता, हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ मनाया जश्न
मनमोहन सेजू, बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में हिंदू और मुसलमान भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार कर भाईचारे का संदेश दिया है. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई पूरे एक माह तक रोजा रखते हैं. हर दिन शाम को रोजा इफ्तार में शामिल होते हैं. रमजान माह के अंतिम दिन राजस्थान गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई. जामा मस्जिद के आगे सैकड़ों मुस्लिम भाइयों के साथ हिन्दू भाइयों ने मिलकर रोजा इफ्तार किया.
राजस्थान गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने रमजान के पावन महीने में मुस्लिम भाइयों को रोजा इफ्तार पार्टी दी. मेवाराम जैन के मुताबिक रमजान पवित्र महीना है, इसमें जो बंदा अपने गुनाहों की दिल से तौबा कर लेता है, उसके सारे गुनाह खुदा माफ कर देता है. माहे रमजान गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों की भूख और प्यास को करीब से समझने में मदद करता है. हमें एक-दूजे के प्रति मोहब्बत और भाईचारे के साथ इंसान का ईमान रमजान के पाकीजा माह में मूसल यानी मजबूत करने की सीख मिलती है.
इस अवसर पर कई हिन्दु-मुस्लिम भाईयों सहित नगर परिषद के पार्षदों ने शिरकत कर एक साथ रोजा इफतारी की व खुदा से देश में अमनों-अमान, आपसी भाईचारा, सामाजिक सदभाव व मुल्क की खुशहाली की दुआएं मांगी.
आपके शहर से (बाड़मेर)
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर की कौमी एकता दुनिया के लिये एक मिसाल है. यहां के लोग समझदार और मिलनसार है. अन्य लोगों को यहां से सर्वधर्म समभाव और यहां की कौमी एकता से सीख लेने की जरूरत है.
नगर परिषद के सभापति दीपक माली ने माहे रमजान और ईद उल फितर की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुल्क की एकता और अखंडता के लिए सभी धर्मों का एकजुट होना और एक दूजे का सम्मान करना बेहद जरूरी है.
मुस्लिम समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक शोभायात्राओं रामनवमी, हनुमान जयंती के दौरान पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करना भारतीय संस्कृति की परंपरा को दर्शाता है. प्रत्येक व्यक्ति को सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इंसानियत को बढ़ावा देना चाहिए.
वहीं इस अवसर पर जिला परिषद के छोटू सिंह, नगर अध्यक्ष प्रवीण सेठिया, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, पार्षद सिकंदर खिलजी, पार्षद रुस्तम कुरेशी, देवाराम चौधरी, प्रवीण सेठिया, ब्लॉक अध्यक्ष करनाराम मेघवाल, किशोर शर्मा, पवन मालू, चैनसिंह भाटी, भीमसिंह पडिहार, हेमंत आचार्य, हाजी अयूब तेली, हाजी असलम तंवर, मोहम्मद रफीक तेली, शाहिद कुरेशी, इकबाल मोहम्मद, भूटा खान जुनेजा, अवेशरजा, अम्मू मिस्त्री सहित कई हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Eid, Rajasthan news, Ramadan, Ramzan
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 09:35 IST