National
Which judge wrote the ram mandir decision will never be known know why | राम मंदिर का फैसला किस जज ने लिखा कभी नहीं पता चल पाएगा, जानिए क्यों?

नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2024 07:24:49 pm
Ram mandir: सीजेआई ने बताया किआखिर क्यों उस जज का नाम कभी सामने नहीं आएगा, जिन्होंने राम मंदिर के लिए फैसला लिखा था।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले मंदिर के फैसले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार (1 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचू्ड़ ने बड़ी टिप्पणी की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उस जज का नाम सामने नहीं आएगा, जिन्होंने राम मंदिर का फैसला लिखा था।