एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिली.

Last Updated:April 29, 2025, 17:45 IST
जाने माने एक्टर एजाज खान इन दिनों बेहद खुश हैं. उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिली है. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर की पत्नी के जेल से बाहर आने पर…और पढ़ें
एजाज का वायरल हो रहा वीडियो
हाइलाइट्स
एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिली.फॉलन गुलीवाला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.फॉलन ने जेल से बाहर आते ही अपने बेटे और ससुर को गले लगाया.
नई दिल्ली. इडंस्ट्री के जाने माने अभिनेता एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने छह महीने बायकुला जेल में बिताए अपने दिनों को याद किया है.फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है. उनका एक वीडि़यो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिली है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर की पत्नी को घर से ड्रग्स जब्त करने के बाद पुलिस ने फॉलन को अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद वो 6 महीने मुंबई की भायखला जेल में बिताकर आई हैं. अब जाकर उन्हें जेल से रिहाई मिली है.
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की हिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, लेकिन टूट सकता है फैंस का दिल
पत्नी के बाहर आते ही एजाज खान ने लुटाया प्यारअब जब एक्टर की पत्नी बाहर आ चुकी हैं, तो उनके आते ही उन्होंने पत्नी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हुए उनका स्वागत किया है. इस दौरान का वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें एक्टर अपनी बीवी को लेने फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे.इसमें एक्टर नंगे पांव चल रही अपनी बीवी को अपने हाथों से जूती निकालकर देते हैं. इसके बाद वो बीवी को थामकर चलते हुए नजर नजर आए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फॉलन गुलीवाला जैसे ही अपने ससुर को देखती हैं, वो उन्हें गले लगा लेते हैं.’
मेरे पति बहुत सपोर्टिव हैं…पिछले साल नवंबर में एक्टर की पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी उनके जोगेश्वरी स्थित घर पर छापेमारी के बाद की गई थी, जहां कस्टम अधिकारियों ने कथित तौर पर नशीले पदार्थ बरामद किए थे. फालोन को इस हफ्ते मुंबई की बायकुला जेल से छह महीने हिरासत में रहने के बाद.रिहा कर दिया गया, जेल से बाहर आते ही फालोन भावुक नजर आईं और अपने छोटे बेटे और ससुर मोह शफी को गले लगाया.बाद में, टेली मसाला से बात करते हुए, फालोन ने कहा, ‘बहुत बुरा लग रहा है. मेरे पास एक बहुत सपोर्टिव पति है, जो दिन-रात मेरे साथ खड़ा रहा.’