एक गिलास कोल्ड्रिंक पीते ही सो गई लड़की, फिर डेढ़ साल हुआ रेप, रुला देगी लड़की की दर्दभरी कहानी

Last Updated:April 23, 2025, 17:22 IST
जोधपुर की रहने वाली एक लड़की ने अपनी दर्दनाक कहानी अब लोगों को बताई. एक गिलास कोल्ड्रिंक पीना लड़की के लिए महंगा पड़ गया.
आरोपी ने ब्लैकमेल कर लूटी लड़की की इज्जत (इमेज- फाइल फोटो)
रेप विक्टिम की लाइफ काफी मुश्किलों से भर जाती है. लड़की अपनी इज्जत गंवाने के बाद जिन्दा लाश बनकर रह जाती है. कानून वैसे तो लड़कियों को इन्साफ देने का वादा करता है लेकिन इंसाफ की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान लड़की को जो झेलना पड़ता है, वो काफी असहनीय होता है. जोधपुर की रहने वाली एक लड़की ने काफी समय तक अपने साथ हुए शोषण की शिकायत अब जाकर पुलिस से की है.
युवती के साथ डेढ़ साल तक रेप किया गया. उसके एक परिचित ने पहले उसे झांसा देकर नशीला कोल्ड्रिंक पिला दिया. इसके बाद उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना दिया. इस घटना के डेढ़ साल बाद तक ब्लैकमेल कर आरोपी लगातार रेप की घटना की अंजाम देता रहा. अब जब लड़की के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा तो उसने आरोपी की शिकायत पुलिस में कर दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
चार साल पहले हुई थी मुलाक़ातलड़की ने पुलिस में अब जाकर अपने साथ हुए वारदात की शिकायत की है. लड़की ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले उसकी आरोपी से जान-पहचान हुई थी. आरोपी उससे बातचीत करने का प्रेशर बनाता था. पहले लड़की ने इंकार किया. इसके बाद दोस्ती का नाम देकर लड़के ने उससे बातचीत शुरू की. इस बीच एक दिन लड़के ने उसे कॉलेज छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाया और फिर नशीला कोल्ड्रिंक पिला कर बेहोश कर दिया.
ब्लैकमेल कर किया रेपआरोपी ने लड़की को बेहोश कर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली. बाद में इस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा. लड़के ने डेढ़ साल तक उसका शोषण किया. इस बीच जब मन करता उससे पैसे भी ऐंठ लेता. एक समय ऐसा आ गया था कि लड़की के पिता ने आत्महत्या की कोशिश कर ली थी. लेकिन अब लड़की ने साहस दिखा कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले को लेकर कार्यवाई शुरू कर दी.
First Published :
April 23, 2025, 17:22 IST
homerajasthan
1 गिलास कोल्ड्रिंक पीते ही सो गई लड़की, फिर डेढ़ साल हुआ रेप, रुला देगी कहानी