Election Commission of India Delhi Chunav LIVE: आम आदमी पार्टी सरकार बनने से महज 3 सीट दूर, बीजेपी की घटी सीटें

Last Updated:February 08, 2025, 10:51 IST
Election Commission of India Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनाव 2025 के रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. ताजा रुझानों में आप 33 और बीजेपी 37 सीटों पर आगे नजर आ रही है. कांग्रे…और पढ़ें
दिल्ली चुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं. (File Photo)
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. हर किसी को इंतजार है यह जानने का कि देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनती है या फिर 27 साल बाद फिर कमल खिलेगा. हर कोई अपनी विधानसभा सीट पर पल-पल के रुझान जानना चाहता है. दिल्ली चुनाव के पल-पल के नतीजे आपको न्यूज18 इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ResultAcGenFeb2025/index.htm पर भी आप देख सकते हैं.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट्स
# 10:50 बजे: आम आदमी पाटी ने जबर्दस्त वापसी की है. वो सरकार बनने से महज तीन सीट दूर है. इस वक्त ताजा रुझानों में आज 33 और बीजेपी 37 सीटों पर आगे है.
# सुबह 10:30 बजे: करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. इसी तर्ज पर सीएम आतिशी कालकाजी सीट पर 11,500 वोट से पीछे चल रही हैं.
# सुबह 10:15 बजे: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े बता रहे हैं कि नतीजों में अभी भी पासा पलट सकता है. इस वक्त आम आदमी पार्टी 31 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी के पास 39 सीटों पर बढ़त है.
# सुबह 9:55 बजे: सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर रमेश बिधुड़ी से 150 सीटों से आगे चल रही हैं.
# सुबह 9:50 बजे: अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट पर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने परवेश वर्मा को पछाड़ते हुए रझानों में इस सीट पर बढ़त बना ली है.
# सबह 9 बजे: अरविंद केजरीवाल तीसरे स्थान पर खिसक गए थे. हालांकि उन्होंने आधे घंटे में जबर्दस्त वापसी की. वो साढ़े 9 बजे बीजेपी के परवेश वर्मा से 150 वोटों से पीछे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझानों में सरकार बनाने के जादूई आंकड़े को छू लिया है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं. सीएम आतिशी भी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं. दिल्ली चुनाव नतीजों में सुबह नौ बजे तक बीजेपी को 32 सीट मिलती दिख रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है। एक सीट आम आदमी पार्टी भी निकालती दिख रही है. दिल्ली चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह जैसे ही शुरु हुई, इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ठप हो गई. वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब नहीं कराई जा रही थी. चुनाव आयोग की वेबसाइट का सर्वर डाउन पड़ा है. हालांकि कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग ने अपनी गलती सुधारी और सर्वर ठीक हो गया.
First Published :
February 08, 2025, 08:57 IST
homedelhi-ncr
LIVE: आम आदमी पार्टी सरकार बनने से महज 3 सीट दूर, बीजेपी की घटी सीटें