सुहागन बनी 3 मामाओं की इकलौती भांजी, आशीर्वाद में मिले नोटों के इतने बंडल, गिनती करते-करते थक गए ससुराली

Last Updated:February 08, 2025, 10:51 IST
नागौर में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. शादी में दुल्हन को मिले मायरे ने सबको हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि ये मायरा दुल्हन के तीन मामाओं की तरफ से आया था.
तीन मामा की तरफ से शादी में चढ़ाया गया तीन करोड़ से अधिक का मायरा (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में शादियां हमेशा से धूमधाम से की जाती है. लड़की वालों की जितनी हैसियत होती है, उससे भी बढ़कर खर्चा किया जाता है. लड़की वाले लड़के वालों की हर डिमांड को पूरा करते हैं. शादी की किसी भी तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाती है. राजस्थान में होने वाली शादियां अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है. नागौर में हुई एक शादी भव्यता के साथ-साथ लड़की को मिले मायरे की वजह से चर्चा में आ गई.
राजस्थान के कई जिलों में शादी के दौरान मायरा की परंपरा निभाई जाती है. इसे राजा-महाराजाओं के समय से ही माना जाता है. इसमें बहन के बच्चों की शादी में मामा की तरफ से आशीर्वाद के तौर पर गिफ्ट्स दिए जाते हैं. इसमें कपड़ों से लेकर कैश, गहने आदि शामिल होते हैं. नागौर के साडोकण में रहने वाले तीन भाइयों ने अपनी इकलौती भांजी की शादी में ऐसा मायरा चढ़ाया कि सबका मुंह खुला रह गया.
कैश गिनते-गिनते थके लोगओस शादी में कई राजनितिक पार्टियों से भी गेस्ट आए थे. शादी में तीन मामाओं की तरफ से भांजी को एक करोड़ 51 लाख कैश दिया गया था. कई सूटकेस में नोटों की गड्डियां रखी गई थी. लोगों के सामने ही सारा कैश निकाला गया और वहीं इसकी गिनती की गई. इसके अलावा दुल्हन को 25 तोला सोना दिया गया. 5 किलो चांदी के आभूषण भी चढ़ाए गए. मामाओं की तरफ से दुल्हन को नागौर में ही दो प्लॉट भी दिए गए. बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर तीन मामाओं ने अपनी भांजी को तीन करोड़ से अधिक का मायरा चढ़ाया.
सदियों पुरानी है परंपराशादी में मायरा चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है. भाई अपनी बहन के लिए दिल का प्रेम कैश, गहनों आदि के जरिये दिखाता है. इस शादी में तीन करोड़ का मायरा चढ़ाते ही सबके होश उड़ गए. बता दें कई शादी में राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड़ भी मौजूद थे. इसके अलावा हजारों गेस्ट के सामने ही मायरा खोला गया था.
First Published :
February 08, 2025, 10:51 IST
homerajasthan
3 मामाओं ने भांजी को दिए नोटों के इतने बंडल, गिनती करते-करते थक गए ससुराली