election commission will hold meeting tomorrow for corona restrictions | क्या चुनावी रैलियों पर खतम होंगी पाबंदियां, चुनाव आयोग की अहम बैठक कल

कल यानी 23 दिसंबर (शनिवार) को इलेक्शन कमीशन (Election Commission) अहम बैठक करेगा। इस बैठक में आयोग पूर्व में लगाई गई पाबंदियों के बारे में फैसला लिया जाएगा। चुनाव आयोग ने कोरोना का हवाला देते हुए चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर 22 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगा दी थी।
नई दिल्ली
Updated: January 21, 2022 10:15:16 pm
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव में कुछ पाबंदियां लगा दी थी। कल यानी 23 दिसंबर (शनिवार) को इलेक्शन कमीशन अहम बैठक करेगा। इस बैठक में आयोग पूर्व में लगाई गई पाबंदियों के बारे में फैसला लिया जाएगा। दरअसल चुनाव आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों में रोड शो, रैली, जनसभा आदि पर कोरोना संक्रमण की वजह से 22 जनवरी तक रोक लगा रखी है। ऐसे में कल ये समयसीमा खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग कल सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में चुनावी रैलियों, जुलूसों और रोड शो पर लगी पाबंदियों को बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लेगा।

Election Commission:
23 जनवरी को तमिलनाडु में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन, सीएम एमके स्टालिन ने की घोषणा
वोटिंग की तारीखें में कोई बदलाव नहीं:
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच इन राज्यों में मतदान होना है। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव होने हैं। मणिपुर में दो चरण में वोटिंग होगी।
वहीं उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग संपन्न होगी। 10 मार्च को एक साथ पांचों राज्यों में वोटों गिनती होगी और नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की सरकार है। वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।
कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कितने दिन करती है असर, रिसर्च में सामने आया बड़ा खुलासा
अगली खबर