Rajasthan

election rajasthan-2023 | Rajasthan Election-2023 – एक क्लिक पर वोटर मित्र देगा मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी 11 महत्वपूर्ण जानकारियां

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 10:46:52 pm

राजस्थान के निर्वाचन विभाग की नई पहल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी,राजस्थान की साइट पर वोटर मित्र की नई सुविधा

voter_mitra.jpg

जयपुर
राजस्थान में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होंगे। (Rajasthan Election Department)निर्वाचन विभाग चाहता है कि राज्य का कोई भी मतदाता,आम नागरिक चुनाव संबधी किसी भी तरह की जानकारी से अछूता नहीं रहेगा। ताजा जानकारियों के लिए न उसे इंटनरेट पर घंटों बिताने होंगे न ही उसे अपने क्षेत्र के बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे। चुनाव संबधी 11 तरह की महत्वपूार् जानकारियां राज्य के मतदाताओं और आम नागरिक को पलक झपकते ही मिले इसके लिए राज्य के निर्वाचन विभाग ने सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर वोटर मित्र (चैटबोट) (Voter _Mitra)सुविधा शुरू की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेबसाइट पर इस वोटर मित्र की सुविधा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Chief Electoral Officer)ने बताया कि सीईओ राजस्थान (CEO RAJASTHAN )की अधिकृत वेबसाइट पर यह सुविधा लांच की है। यहां वोटर मित्र ऑप्शन (चैटबोट) पर क्लिक करने पर चुनाव प्रक्रिया, मतदान संबधी सभी तरह की जानकारियां कुछ सेकंड में ले सकता है। वोटर मित्र (Voter Mitra)पर प्रश्नों के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए प्रश्न भी तैयार किए गए हैं। वोटर मित्र पर वोटर रजिस्ट्रेशन,मतदान संबधी जानकारी,क्षेत्र के बीएलओ से किस तरह सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही सर्विस वोटर,शिकायत दर्ज कराना,चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की जानकारी,चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दल,अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में जानकारी,बीएलओ के साथ ही (BLO) ईआरओ,जिला निर्वाचन अधिकारी और मतदान केन्द्रों (Polling Starions) की जानकारी ली जा सकती है। निर्वाचन विभाग ने यह सुविधा 1950 के अलावा विकसित की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता (Chief Electoral Office Rajasthan)ने बताया कि बदलते समय के साथ निर्वाचन विभाग भी तकनीक के माध्यम से चुनाव संबधी सभी जानकारियां आमजन को आसानी से मिले इसके लिए और भी सुविधाएं विकसित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj