जोधपुर-इंदौर सहित 3 ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन का संचालन शुरू, यात्रियों को मिलेगा फायदा

नागौर: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग का मध्य विद्युतीकरण कार्य अब पूरा हो चुका है. इसके बाद, जोधपुर-इंदौर सहित तीन प्रमुख ट्रेनों में डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जाएगा. वर्तमान में इस जोन में 320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर हो रहा है, जबकि 5312 किमी का विद्युतीकरण कार्य भी पूरा किया जा चुका है.
जोधपुर मंडल के जोधपुर-जयपुर सेक्शन में विद्युतीकरण के बाद, मई 2024 से डबल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था. 7 सितंबर 2024 से मालगाड़ियों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हुआ. एक माह बाद, जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस और जोधपुर-हावड़ा ट्रेन में डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया, जिससे इन ट्रेनों का संचालन भी इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हो गया.
13 नवंबर से जोधपुर-तिरुचिरापल्ली में भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालनअब जोधपुर-जयपुर के बीच 22 से अधिक ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से हो रहा है. इसके अलावा, जोधपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस, जोधपुर-मन्नारगुड़ी, और जोधपुर-विशाखापट्नम ट्रेनों में भी डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है. इनमें से जोधपुर-तिरुचिरापल्ली रूट पर 13 नवंबर से, और बीकानेर-विशाखापट्नम रूट पर 10 नवंबर से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जाएगा. पहले इन ट्रेनों में सवाई माधोपुर स्टेशन पर डीजल इंजन बदला जाता था, लेकिन अब ये ट्रेनें पूरी यात्रा में इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी.
यात्रियों को होगा लाभइलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन के कई फायदे होंगे. यात्रियों का समय बचेगा, क्योंकि ट्रेनें लेट होने की समस्या कम होगी. साथ ही, इलेक्ट्रिक इंजन में शोर कम होता है और इसकी घूमने वाली भागों की कमी के कारण यह इंजन ट्रैक पर आसानी से चलता है, जिससे ट्रैक का रखरखाव कम होता है. इन सुविधाओं से यात्रियों को एक बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:30 IST