चार्जिंग पर लगी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, अचानक लग गई आग, बनी आग का गोला-Electric-scooter-was-on-charging-sudden fire broke out-became-like-fire-ball
भीलवाड़ा : घर के बाहर चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई और गाड़ी जलकर राख हो गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. भीलवाड़ा शहर के खेड़ा खूंट माताजी के निकट एक टैंट हाउस के बाहर खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई.
घटना से आसपास के क्षेत्र में लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत रहीं की आग पर कुछ समय मे ही काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा टल गया और कोई व्यक्ति इसमें हताहत नहीं हुआ. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जिससे किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई हैं. पीड़ित ने इस घटना को लेकर सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर गया था युवकअर्पित जैन ने कहा कि शहर के संजय कॉलोनी में देवरिया बालाजी रोड स्थित खेड़ा खूंट माताजी के पास स्थित एक टैंट हाउस के बाहर गई मेरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी. इस दौरान अचानक बैटरी में आग लग गई.
इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की आग लगने की घटनाएं बढ़ती चिंता का विषय बन गई हैं. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजहअगर बैटरी में जॉइंट टाइट नहीं हो तो उसमें शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है. इनमें सात किलोवॉट तक के चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है जो कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. जिससे उसमें आग लग जाती है.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 20:59 IST