नौतपा की चपेट में बिजली विभाग:रात 9 से 12 बजे के बीच 4 ट्रांसफार्मर फटे, शहर के 20 इलाके अंधेरे में

निराला समाज टीम जयपुर।

नौतपा के असर से बिजली विभाग भी अछूता नहीं रहा। सोमवार को तापमान के 46 डिग्री पार पहुंचते ही बिजली विभाग की सारी व्यवस्थाएं और दावे धराशायी हो गए। फायर ब्रिगेड के पास ओवर हीटिंग के चलते सुबह 10 बजे से जगह-जगह से बिजली के पोलों पर आग लगने की सूचना आने लगी थी तो रात को ट्रांसफार्मर फूटने के मामले आने लगे।
महज तीन घंटे रात 9 से 12 बजे के बीच ही 4 ट्रांसफार्मर फट गए और 6 बिजली के पोलों के तार जल गए। इससे मानसरोवर, मुहाना, दुर्गापुरा, जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, मालवीय नगर, वैशालीनगर, चित्रकूट, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, अंबाबाड़ी, दिल्ली रोड, घाटगेट, बनीपार्क सहित शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में या तो बिजली गुल हो गई या फेज कम हो गया।
वीकेआई और बनीपार्क फायर स्टेशन के अनुसार सोमवार को दिनभर में जहां 15 से ज्यादा शिकायतें तार जलने की आई। वहीं इतनी शिकायतें रात 9 बजे से 12 बजे के बीच दर्ज हुई। स्थानीय टीमों की मदद से इन पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन बिजली विभाग टीम देर रात तक कहीं तार जोड़ती रही तो कहीं ट्रांसफार्मर बदलती रही।
सबसे पहले मालवीय नगर का ट्रांसफार्मर फूटा
रात 9:05 बजे मालवीय नगर, होटल क्लार्क्स आमेर के पास ट्रांसफार्मर में आग।
9:30 बजे नेशनल हैंडलूम के पास वैशाली नगर डी-ब्लॉक ट्रांसफार्मर में आग।
9:52 बजे मुहाना मंडी के पास ज्ञान विहार स्कूल की पास बिजली के तारों में आग।
10:20 बजे मुरलीपुरा थाने के पास ट्रांसफार्मर में आग।
10:30 बजे अंबाबाड़ी बिजली के तारों में आग।
11:02 बजे मित्तल कॉलेज के पास घाटगेट ट्रांसफार्मर में आग।
11:22 बजे मानसरोवर महावीर नगर बिजली के पोल में आग।
11:25 बजे दिल्ली रोड पांच नंबर पुलिया के पास बिजली के तारों में आग।