Sports

3 player virat kohli did not support his captaincy end their career | 3 खिलाड़ी जिनका करियर Virat Kohli की कप्तानी में तबाह हो गया था!


1) करूण नायर
नायर ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से गायब हो गए। वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। नायर ने ये कारनामा साल 2016 में किया था। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आए और फिर दोबारा नहीं दिखे। नायर को जब मौका नहीं दिया जा रहा था तब कोहली की कप्तानी पर सवाल भी खड़े हुए थे। नायर को चांस न देना विराट कोहली के बेरहम फैसलों में शुमार किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Andrew Symonds द्वारा किए गए 4 बड़े विवाद जिसके बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया

karun.jpg
2) अंबाती रायडू
रायडू के टैलेंट के बारे में हर कोई जानता है। उनके टैलेंट की विराट कोहली ने कद्र नहीं की। साल 2019 के वर्ल्ड कप में लगभग उनका सलेक्शन पक्का था लेकिन अंतिम समय में विजय शंकर को चुन लिया गया। नंबर चार के प्रबल दावेदार अंबाती थी। अंबाती को मौका नहीं मिलने से फैंस भी काफी गुस्सा हो गए थे। टूर्नामेंट के दौरान धवन और विजय शंकर चोटिल हो गए थे और इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला। विराट कोहली ने अगर अंबाती को सपोर्ट किया होता तो शायद वो बहुत बड़े खिलाड़ी बनते।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरस गए है, वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान के साथ भी नाइंसाफी

rayudu-csk.jpg
3) आर अश्विन
विराट कोहली की कप्तानी में अश्विन को भी लिमिटेड ओवर से बाहर कर दिया गया था। सिर्फ उन्हें टेस्ट मैच खिलाया जा रहा था। जबकि अश्विन लिमिटेड ओवर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। अश्विन की जगह चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया। साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्हें नहीं चुना गया था। पिछले साल अचानक उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली ने उन्हें लिमिटेड ओवर में ज्यादा मौके नहीं दिए।
asswin.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj