6,6,6,6,6,6… होली पर युवराज सिंह का धमाका, छक्के की बारिश से ऑस्ट्रेलिया को भिगोया

Last Updated:March 14, 2025, 06:53 IST
Yuvraj Singh ने अपने बेहतरीन दिनों की याद ताजा करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी से एक दो नहीं बल्कि छह गगनचुंबी छक्के उड़ाए. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में युवी के हर छक्के पर जमकर तालियां-सीटियां बजती …और पढ़ें
युवराज सिंह इंडिया मास्टर्स लीग
हाइलाइट्स
युवराज सिंह ने 30 गेंदों में तूफानी 59 रन बनाएऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 गगनचुंबी छक्के लगाएइंडिया मास्टर्स ने 220 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई
नई दिल्ली: इधर पूरा रायपुर शहर होलिका दहन में मस्त था तो उधर शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के साथ छक्कों की होली खेल रहे थे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के सेमीफाइनल में युवराज सिंह की तूफानी पारी के बूते इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली.
30 गेंदों में 7 बड़े छक्के जड़ेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबलों में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए मशहूर युवराज सिंह ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वियों को परेशान किया. युवराज सिंह ने सिर्फ 30 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें सात गगनचुंबी छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ब्राइस मैकगेन, स्टीव ओ’कीफ और जेवियर डोहर्टी को निशाना बनाया और अपने खास स्लॉग स्वीप का प्रदर्शन किया.
𝐘𝐮𝐯𝐫𝐚𝐣’𝐬 𝐬𝐢𝐱-𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 5️⃣0️⃣! 💪
His powerful display leads him to a remarkable half-century! ⚡🙌
Watch the action LIVE ➡ on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/QhJRdyh4zu
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 13, 2025