Elon Musk to continue tweeting his unfiltered thoughts | एलन मस्क जारी रखेंगे बेबाकी से अपने विचार व्यक्त करना, नुकसान की भी परवाह नहीं
जयपुरPublished: May 17, 2023 11:28:17 am
Elon Musk Says He Doesn’t Care: एलन मस्क को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एलन ने एक बड़ी बात पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें परवाह नहीं है। आखिर क्यों कहा एलन ने ऐसा? आइए जानते हैं।
Elon Musk
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla), स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन के पास पैसे की कमी नहीं है, और साथ ही बेबाकी की भी। एलन अक्सर ही बेबाक अंदाज़ में अपनी बात कहते हैं। भले ही इसके लिए उन्हें विरोध का सामना भी क्यों न करना पड़े। एलन अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। जब से एलन ने ट्विटेटर के टेकओवर किया है तब से उनकी ट्विटर पर एक्टिविटी और भी बढ़ गई है। साथ ही उनकी बेबाक बयानबाजी भी। हाल ही में एलन ने एक बड़ी बात कही है।