Elon Musk to launch TruthGPT to rival OpenAI’s ChatGPT | ChatGPT को टक्कर देने के लिए Elon Musk का बड़ा प्लान, लॉन्च करेंगे TruthGPT
नई दिल्लीPublished: Apr 18, 2023 11:48:10 am
Elon Musk’s TruthGPT: टेक वर्ल्ड में पिछले कुछ समय से चैटजीपीटी की बड़ी चर्चा है। ओपनएआई के इस चैटबॉट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पर एलन मस्क को यह ज़रा भी पसंद नहीं है। अब चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन ने एक बड़ा प्लान बनाया है।
Elon Musk to start TruthGPT
चैटजीपीटी (ChatGPT) इस समय टेक वर्ल्ड में टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर बेस्ड चैटजीपीटी एक चैट बॉट है, जिसे ओपनएआई (OpenAI) ने लॉन्च किया है। चैटजीपीटी को इसके अलग कॉन्सेप्ट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग इस चैट बॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ओपनएआई और चैटजीपीटी फूटी आँख नहीं सुहा रहा। इनमें सबसे ऊपर नाम दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का है। एलन को ओपनएआई और चैटजीपीटी ज़रा भी पसंद नहीं है। ऐसे में ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन ने एक बड़ा प्लान बनाया है।