Elon Musk will auction 265 items of Twitter Headquarters: Most priced at 25 or 50 dollars, in online auction from January 17 | एलन मस्क करेंगे ट्विटर हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम, करोड़ो के नुकसान की करेंगे भरपाई

Published: Dec 12, 2022 03:08:49 pm
ट्विटर ने कंपनी के हेडक्वार्टर के सामानों को नीलाम करने का फैसला किया है। इस नीलामी में कंपनी में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट और फर्नीचरों को लगाया जाएगा। इस निलामी को ट्विटर को हो रहे नुकसान की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है।

Elon Musk will auction 265 items of Twitter Headquarters: Most priced at 25 or 50 dollars, in online auction from January 17
ट्विटर को टेकओवर कर चुके एलन मस्क नए साल में सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम करेंगे। इस नीलामी में कॉफी मशीन जैसे किचन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर जैसी चीजें रखी जाएंगी। ये सभी आइटम ऑनलाइन साइट बिड स्पॉटर भी लिस्ट हैं। ये नीलामी 17 जनवरी को ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन बिडिंग 17 से 18 जनवरी तक चलेगी। बिड स्पॉटर के मुताबिक पेमेंट केवल वायर ट्रांसफर पर होगी, जिसे नीलामी खत्म होने के 48 घंटे के अंदर चुकाना होगा।