Elon Musk’s photo with ex-girlfriend sold for Rs 1.3 crore, birthday card sold for around Rs 13 lakh | एलन मस्क की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ वाली फोटो 1.3 करोड़ रुपए में बिकी, लगभग 13 लाख रुपए में बिका बर्थडे कार्ड
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार कुल 18 फोटोज को नीलाम किया गया है, जो अलग-अलग दामों में बिकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क और जेनिफर ग्विन अब एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं। वहीं एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीटर में एक फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूम में लगाई है जो उन 18 फोटोज में से एक है, जिन्हें नीलाम किया गया है।
लगभग 13 लाख रुपए में बिका बर्थडे कार्ड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक छोटे हरे पन्ना के साथ एक सोने का हार को भी नीलाम किया गया है, जिसे एलन मस्क ने एक्स-गर्लफ्रेंड जेनिफर ग्विन को उनके जन्मदिन में दिया था। यह सोने का हाल 51,000 अमरीकी डॉलर में बिका है। वहीं एक बर्थडे कार्ड को भी नीलाम किया गया है, जो लगभग 13 लाख रुपए में बिका है। उस बर्थडे कार्ड पर “बू-बू” लिखा हुआ है।
गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर!
इसी साल जुलाई में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा करते हुए बताया है कि एलन मस्क का गूगल के को-फाउंडर की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर है, जिसे एलन मस्क ने खुद ही गलत खबर बताया था। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा था कि निकोल शनहान को मैं पिछले तीन साल में केवल दो बार देखा हूं, दोनों ही बार आसपास अन्य लोग भी साथ में थे। हम दोनों के बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं है।
एक दिन में एलन मस्क को 70,000 करोड़ और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान
Elon Musk’s allegedly banged Google co-founder Sergey Brin’s wife leading to the couple’s divorce filing. The two are apparently no longer friends. @elonmusk https://t.co/87JEc3fSe6
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) July 24, 2022