बाल बाल बचे सनी देओल! अब नहीं होगी बंगले की नीलामी, बैंक ने वापस लिया नोटिस, कहा- तकनीकी गलती हुई… जानें मामला
मुंबई. Sunny Deol Bunglow Auction Matter : सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सनी इससे सातवें आसमान पर थे. लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के एक विज्ञापन ने सनी की खुशियों में बाधा डाल दी थी, जब उनके जुहू वाले बंगले की नीलामी का एक विज्ञापन अखबारों में छपवा दिया. इससे सनी के फैंस को काफी धक्का लगा कि उनकी फिल्म करोड़ों रुपए कमा रही है, उनके पास लोन चुकाने 56 करोड़ रुपए पर नहीं है. सनी के बंगले की नीलामी की खबर तेजी वायरल हुई. लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नया बयान जारी किया है.
इस बयान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उन्होंने सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है. सनी के इस बंगले की नीलामी 25 अगस्त को होनी थी. बैंक नीलामी के जरिए अपने 56 करोड़ रुपए की वसूली करने वाला था. इसके लिए बैंक ने सनी की प्रॉपर्टी को ब्लॉक में रख दिया था. सनी ने पिछले साल दिसंबर से लोन में चुकाने में चूक की थी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा, “अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के संबंध में निकाला गया ई-नीलामी नोटिस के कोरिगेंडम को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.” बैंक ने अपने वापस लिए विज्ञापन में कहा था कि ‘सनी विला’ के नाम से मशहूर जुहू की प्रॉपर्टी की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
.
Tags: Sunny deol
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 09:06 IST